Story Content
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल NCP नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अजित पवार अकेले नहीं हैं. उनके साथ 10 से 12 विधायक भी हैं. अजित को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि अजीत के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर हो सकता है.
अजित पवार ने किया खंडन
हालांकि पिछले एक सप्ताह से खुद अजीत पवार इस बात का खंडन करते आ रहे हैं. अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगले दो हफ्ते में दो बड़े सियासी विस्फोट होंगे. उन्होंने दावा किया कि एक विस्फोट दिल्ली में होगा तो दूसरा महाराष्ट्र में होगा. सुप्रीया सुले के बयान सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का दौर शुरु हो गया है.
शरद पवार ने दी सफाई
इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अजीत पवार अभी चुनाव से संबंधित कार्य में व्यस्त हैं. यह सारी बात सिर्फ मीडिया के मन में है, हमारे मन में ऐसी कोई बात नहीं है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.