Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जमकर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वक्त लोगों के बीच अपनी राजनीतिक गतिविधियों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी जनसभा की, इस दौरान वो कई तरह की बात रखते हुए।

Advertisement
Image Credit: अखिलेश यादव
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | खबरें - 12 November 2024

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वक्त लोगों के बीच अपनी राजनीतिक गतिविधियों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी जनसभा की, इस दौरान वो कई तरह की बात रखते हुए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर हमारे सीएम पढ़े-लिखे नहीं है। इसीलिए वो पीडीए की पूरी फुल फॉर्म भी नहीं बता पाएं। साथ ही अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सीएम की कुर्सी जल्दी योगी आदित्यनाथ के हाथ से जाने वाली है। 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी बात में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को अंग्रेजी नहीं आती है उन्होंने पीडीए का फॉर्म जो निकाला वह हमारी समझ में नहीं आ रहा। इसमें एच कहां से आ गया? ये पिछड़ों, दलितों, आदिवासी, अल्पसंख्यको और माता बहनों से नफरत करते है। ये सरकार लाठी चला रही है लेकिन, लाठी चलाने वालों याद रख लो जैसी सेवा आप कर रहे हो वैसी सेवा आप को मिलेगी। यूपीपीएससी वालों पर लाठी चलाई जा रही है।


बीजेपी प्रत्याशी को लेकर साधा निशाना

इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के टोपी और रुमाल पहनने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी अपनी वेषभूषा बदलकर वोट मांग रहे है। सुना है वो बदल गए हैं रामायण जिन्होने देखी होगी वो जानते हैं हमारी सीता मैया का अपहरण भी भेष बदलकर हुआ था तो ऐसे लोगो से होशियार रहना है। भाजपा वालों ने हमारे जाने के बाद मंदिर धुलवाया, मुख्यमंत्री आवास धुलवाया था, क्या पीडीए परिवार यह बर्दाश्त कर सकता है? यह लड़ाई बहुत पुरानी है ये हमें जाति वादी कहते हैं और ये खुद ही जातिवादी है।


जाने वाली है सीएम योगी की कुर्सी

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद ये (योगी आदित्यनाथ) हटने वाले हैं। गुस्सा वो कहीं और दिखाना चाहते हैं। दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी छिन जाएगी। दिल्ली गए थे कि अपना कुछ बनवा लें लेकिन, अभी कार्यवाहक ही चल रहा है वर्दी वालों का सबसे बड़ा अधिकारी अभी कार्यवाहक है दिल्ली वाले इनकी कुर्सी छीनने का मौका देख रहे है। महाराष्ट्र में भाजपा के हारते ही इनकी कुर्सी छीन जाएगी।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.