Story Content
बॉलीवुड के सुपरस्टार और बेहतरीन कलाकार अक्षय कुमार की मां अरूण भाटिया का आज सुबह निधन हो गया. अक्षय की मां काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. जिसके चलते दो दिन पहले उन्हें ICU में भर्ती कराया गया. इस दौरान लंदन में अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंडरैला' की शूटिंग में व्यस्त थे. मां के ICU में भर्ती होने की खबर सुनकर अक्षय तुरंत अपनी शूटिंग छोड़ लंदन से वापस भारत लौट आए थे. साथ ही अक्षय मां की गंभीर हालत को देख कर काफी परेशान थे. मां के जाने से अक्षय कुमार पूरी तरह टूट गए हैं. इस वक्त अक्षय और उनका परिवार बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है.
ट्वीट कर दी मां के निधन की जानकारी
अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा- वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.




Comments
Add a Comment:
No comments available.