Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जिंदा है अल कायदा चीफ अल जवाहिरी, इंटरनेट पर जारी वीडियो में उगला अमेरिका के खिलाफ जहर

अल कायदा चीफ आयमान अल जवाहिरी की मौत का दावा एक बार फिर से गलत साबित हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 12 September 2021

अल कायदा चीफ आयमान अल जवाहिरी की मौत का दावा एक बार फिर से गलत साबित हो गया है, दरअसल इस बात का खुलासा 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर इंटरनेट पर जारी एक 60 मिनट के वीडियो से हुआ है और इस वीडियो का टाइटल है 'यरूशलेम का यहूदीकरण नहीं होगा'. जानकारी के लिए आपको  बता दें कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही अलकायदा का प्रमुख बना दिया गया था. अभी पिछले काफी समय  से वह गायब था. जिसके बाद जवाहिरी की बीमारी से मौत की खबरें भी नवंबर 2020 मे सामने आई थीं, जिसके बाद जवाहिरी का न कोई वीडियो सामने आया था, न उस से जुड़ी कोई जानकारी मिली थी. लेकिन अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी के दिन अल कायदा ने अल जवाहिरी का नया वीडियो जारी किया है जिसमें अल जवाहिरी पूरी तरह स्वस्थ्य दिखाई दे रहा है और अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता नजर आ रहा है.


वीडियो में अल जवाहिरी अमेरिका में 9/11 हमले का जिक्र करता नजर आ रहा है. वीडियो में अल जवाहिरी कह रहा है कि हमें हमें उन 19 मुजाहिद्दीन इस्लाम के लड़कों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने अमेरिका के दिल को बुरी तरह से घायल कर दिया और ऐसा हमला किया कि उस जख्म को अमेरिका अब तक नहीं भूला है. वीडियो में उसने सिर्फ एक बार अफगानिस्तान की चर्चा की. उसने कहा कि 20 साल की लड़ाई के बाद टूटा और बिखर चुका अमेरिका आखिरकार अफगानिस्तान से उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ है.


जानकारी के लिए बता दें कि अल जवाहिरी के इस वीडियो के सामने आने के बाद से दुनिया के कई देशों की सरकार ने चिंता जताई है और सेना से सावधानी बरतने के लिए कहा है, क्युकि इतने सालों के बाद अचानक से अल कायदा चीफ अल जवाहिरी का वीडियो सामने आने से लोगों का डर बढ़ गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.