Alert: कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले सावधान, किसी खतरे के ये हो सकते हैं संकेत

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए चेतावनी दी है कि कोविड-19 का टीका लगने के 20 दिनों के भीतर किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

  • 7725
  • 0

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है और इस वजह से कई जगहों पर कार्यालय खुल गए हैं, स्कूल खुल रहे हैं. लेकिन फिर भी स्वास्थ्य डॉक्टर्स ने सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है.  वही वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 56 करोड़ छह लाख से अधिक एंटी-कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. हर दिन लाखों लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, ताकि इस वायरस को खत्म किया जा सके. हालांकि कोरोना वैक्सीन मिलने के कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हैं, लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए चेतावनी जाहिर की है कि कोविड-19 का टीका लगने के 20 दिनों के भीतर किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

टीका लगवाने के बाद ये लक्षण आम हैं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद इंजेक्शन वाली जगह पर कंपकंपी, हल्का बुखार, सूजन और हल्का दर्द, शरीर में दर्द और थकान जैसे साइड इफेक्ट आम हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। ये लक्षण एक या दो दिन में अपने आप दूर हो जाते हैं.


ये लक्षण दिखें तो रहें सावधान

सांस की तकलीफ

छाती में दर्द

उल्टी या लगातार पेट दर्द

धुंधली दृष्टि या आंखों में दर्द

गंभीर या लगातार सिरदर्द

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT