प्रयागराज :बाघंबरी मठ के महंत बने बलबीर गिरि

बाघंबरी गद्दी मठ के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद रहस्यों के बीच मंगलवार को उनके शिष्य बलबीर गिरी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है.

  • 779
  • 0
बाघंबरी गद्दी मठ के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद रहस्यों के बीच मंगलवार को उनके शिष्य बलबीर गिरी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. अब महंत बलबीर गिरि मंगलवार से औपचारिक रूप से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख होंगे. वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मंगलवार को षोडशी भी की गई है.


मंगलवार को षोडशी पूजा के बाद दिन के 12 बजे से बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत के रूप में बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म अदा की जा रही है. चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के अलावा पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर और महंत मौजूद है. तिलक लगाकर चादर ओढ़ाकर रस्म अदा की जा रही है. इस समारोह के साक्षी देश भर से आए संत-महंत बने हैं.


निरंजनी अखाड़े में चार सचिव होते हैं. नरेंद्र गिरि की मौत के बाद एक पद रिक्त हो गया है. मौजूदा समय निरंजनी अखाड़े के तीन सचिवों में महंत रवींद्र पुरी, महंत राम रतन गिरि और महंत ओंकार गिरि के नाम शामिल हैं. षोडशी के बाद इस पद पर नई नियुक्ति के बारे में अखाड़े की ओर से विचार किया जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT