Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

प्रेट्रोल खत्म होने के बाद ठेले पर जाता दिखा अमृतपाल सिंह, 11 साथियों को कोर्ट में किया गया पेश

खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर शिकंजा कसने के बाद अब उसके संगठन पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 March 2023

वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है. पुलिस उसके गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. इस बीच भगोड़ा अमृतपाल सिंह की एक नई तस्वीर सामने आई है. जिसमें वह ठेले पर बाइक को रखकर ले जाता नजर आ रहा है. यह तस्वीर जालंधर के गांव नंगल अंबिया की बताई जा रही है. जहां अमृतपाल अपनी ब्रेजा कार को छोड़ मोटरसाइकिल पर फरार हुआ. बाद में मोटर साइकिल बुधवार शाहकोट से तकरीबन 42 किमी दूर फिल्लौर-नूर महल रोड पर नहर के किनारे मिली. इसके बाद ठेले पर तस्वीर नजर आई.

पिस्टल के बल छीनी थी बाईक 

बता दें कि अमृतपाल के साथियों द्वारा खुद का बुलेट बाइक छोड़ स्पलेंडर बाइक पिस्टल के बल पर छीना गया. पुलिस ने दोनों बुलेट व सप्लेंडर बाइक बरामद कर लिया है. ये दोनों बाइक सादिकपुर से मिली है. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने ये बाइक छीनी, वे गांव नंगल अंबिया से अमृतपाल के साथ ही भागे थे. पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर उनकी नंबर प्लेट जांच के लिए भेज दी है.

मां और पत्नी से हुई पूछताछ 

पुलिस की टीम बुधवार को SP रैंक की एक महिला अधिकारी को लेकर अमृतपाल के घर पहुंची. तकरीबन 40 मिनट तक यह टीम अमृतपाल के घर में रुकी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसकी मां से बातचीत की और अमृतपाल की पत्नी किरणदीप सिंह के साथ भी पूछताछ हुई है.

158 विदेशी खातों से फंडिंग 

पुलिस और खुफिया एजेंसियों को जांच के दौरान पता चला कि अमृतपाल को 158 विदेशी खातों से फंडिंग की जा रही थी. इनमें से 28 खातों से 5 करोड़ से ज्यादा की रकम भेजी गई थी. इन खातों का संबंध पंजाब के माझा और मालवा से है. अमृतसर, बटाला, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर,नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा के खातों का संबंध अमृतपाल से मिला है.

11 साथियों को कोर्ट में पेश 

अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह समेत उसके 11 साथियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. पंजाब के पाकिस्तान से सटे बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट फिरोजपुर और तरनतारन जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी गई है. 

अब तक 154 लोग गिरफ्तार 

पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) सुखचैन सिंह गिल ने इस केस में अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी की हैं. अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 हथियार बरामद हुए हैं जिसमें 2 राइफल भी शामिल हैं. अमृतपाल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

संगठन पर लग सकता है प्रतिबंध

बता दें कि खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर शिकंजा कसने के बाद अब उसके संगठन पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. सरकार किसी भी समय इस पर प्रतिबंध लगा कर इसे गैर कानूनी घोषित कर सकती है.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.