Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अमेरिकी विदेशी मंत्री ब्लिंकन बोले - आने वाले महीनो में मिल कर काम करेंगे

अमेरिकी विदेशी मंत्री ने नई दिल्ली में एस जयशंकर से मुलाकात की, और इस दौरान दोनों पक्षों ने कई विषयो पर चर्चा की.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 28 July 2021

विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. ब्लिंकन ने इस बैठक के बाद कहा कि में हर उस काम  कि तारीफ करता हूँ जो हम एक साथ करने में सफल रहे और जो काम हम आने वाले महीनो में साथ करने जा रहे है. 

ब्लिंकन ने कहा कि कोरोना महामारी हो या कोई और चुनौती हमारे नागरिको के जीवन पर सबका प्रभाव पड़ा है. इन सब चुनोतियो का हम अकेले सामना नहीं कर सकते है.उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका और भारत के बीच के संबंधों को और मज़बूत करना चाहते है. कोरोना ने भारत, अमेरिका और बाकि सभी देशों को बहुत  बुरे तरीके से प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना महामारी कि शुरुआत में भारत से मिली मदद के लिए बहुत आभारी है.

उन्होंने कहा मुझे भारत आकर बहोत ख़ुशी हो रही है, में यहां 40 साल पहले अपने परिवार के साथ आया था. इसके साथ उन्होंने कहा कि हम दो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं है.

अफगानिस्तान के सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा हुई. अफगानिस्तान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित करने में भारत और अमेरिका की गहरी रूचि है. अफगानिस्तान के विकास और स्थिरता में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी रहेगा.

 विदेश मंत्री  एस जयशंकर ने कहा की हिंद-प्रशांत(Indo-Pacific) में शांति और समृद्धि हम दोनों देशो के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक स्थिरता.उन्होंने  कहा की हम आतंकवाद जैसी चुनौतियों पर मिल के काम करना चाहिए.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.