15 रुपये में इस महानगर में हेल्दी खाना 'भरपेट' खाइए

15 रु. की थाली में दो रोटी या पराठा, सब्जी, रायता, चावल सहित 450 ग्राव स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा

  • 1541
  • 0

इस देश की सबसे बड़ी समस्या रोटी है...मतलब भोजन है. आज अगर किसी होटल में खाना खाने जा रहे हैं तो कम से कम आपको 50 रुपये लगेंगे. मगर हम आज आपको 10 रुपये में खाना खिलाएंगे. दक्षिणी नगर निगम लोगों को अटल आहार योजना के तहत भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराएगा. अगर भोजन चाहिए तो 15 रु. ख़र्च होंगे, वहीं अगर नाश्ता करना चाहते हैं तो आपको 10 रु. खर्च करने होंगे.


मेन्यू भी बताते हैं आपको गुरु!

15 रु. की थाली में दो रोटी या पराठा, सब्जी, रायता, चावल सहित 450 ग्राव स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 10 रु, के नाश्ते में पांच पूड़ी या पराठा के साथ सब्जी और अचार मिलेगा.




पायलट प्रोजेक्ट का आनंद उठाइए

नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में अटल आहार योजना पर मुहर लग गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 जोन के 40 स्थानों पर इसकी शुरुआत होगी. इसके टेंडर भी जल्द ही जारी किए जाएंगे.

चुनाव का मौसम है. बीजेपी चाहती है कि उसकी योजना का लाभ जनता तक पहुंचे. इस योजना का लाभ उठाकर जनता का पेट भर सकता है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT