Story Content
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का मास्टर माइंड अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक की बुधवार को प्रयागराज अदालत में पेशी होगी. साबरमती जेल से आते हुए रास्ते में अतीक अहमद ने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी है.
जेल में बहुत परेशान किया जा रहा: अतीक
अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि, साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, जेल में जैमर लगे हुए हैं. मैंने वहां से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.
बता दें कि, अतीक के काफिले में एके-47 और इनसास जैसी राइफलों से लैस पुलिसवाले बाडीवार्न कैमरों के साथ तैनात है. इन कैमरों में वैन के भीतर भी अतीक की हरकतों को रिकार्ड किया जा रहा है.
अशरफ को लेने बरेली पहुंची पुलिस
उधर, अतीक अहमद के भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के तहत कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंच चुकी है. दोनों भाइयों को आज CJM कोर्ट में पेश किया जा सकता है. जहां पुलिस वारंट बी के तहत कोर्ट में रिमांड अर्जी के तहत उसकी रिमांड मांगेगी. इसके बाद दोनों से पूछताछ होगी.
दरअसल, उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.