Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम मुठभेंड़ में ढेर, बोले ओवैसी- ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं

उमेश पाल के हत्या के बाद से असद और गुलाम फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन पर 5 लाख का इनाम भी रखा था. झांसी में एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 April 2023

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को गुरुवार को यानी की आज UP STF ने एनकाउंटर कर दिया. असद और गुलाम से पहले पुलिस ने विजय चौधरी और अरबाज को मार गिराया था. यूपी एसटीएफ ने अब तक उमेश पाल हत्याकांड में शामिल चार शूटरों को ढेर कर दिया. जबकि पुलिस को तीन शूटरों अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश है. ये सभी प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे.

दोनों पर था 5 लाख का ईनाम 

बता दें कि उमेश पाल के हत्या के बाद से असद और गुलाम फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन पर 5 लाख का इनाम भी रखा था. झांसी में एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. 

हत्या के बाद बाईक से भागे थे आरोपी

उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम बाइक पर बैठ कर कानपुर पहुंचे. कानपुर से बस में बैठकर असद और गुलाम नोएडा डीएनडी पहुंचे. यहां दोनों उतरे और वहां पहले से मौजूद कुछ लोग दोनों को ऑटो में बैठाकर दिल्ली के संगम विहार पहुंचाया. दिल्ली के संगम विहार में असद और गुलाम 15 दिन रुके थे.

अजमेर से झांसी पहुंचे थे असद और गुलाम

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से जावेद, खालिद और जीशान को गिरफ्तार किया. तीनों से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की, जिसके बाद सुराग मिला कि दिल्ली से असद और गुलाम अजमेर गए, फिर अजमेर में कुछ दिन रुके. अजमेर से दोनों झांसी पहुंचे थे. झांसी में दोनों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. 

सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है: प्रशांत कुमार 

प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- सरकार की अपराध और अपराधियों, माफियाओं को खत्म करने की जो प्रतिबद्धता है, वो आप जानते हैं. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. 12.30 से 1.00 बजे के बीच सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. उस ऑपरेशन में एसटीएफ ने असद और गुलाम पर फायरिंग की. ये घायल हुए और बाद में दम तोड़ दिया.

दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर अमिताभ यश, ADG, यूपी STF, ने  समाचार एजेंसी को बताया कि, यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था, क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया. इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले.

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने असद और गुलाम के एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है.

मजहब के नाम पर हो रहा एनकाउंटर

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने तेलंगाना के निजामाबाद में कहा, जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे...इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो.  


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.