Story Content
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को यानी आज शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जय शंकर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेख हसीना से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन में कहा कि 'हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों को ,गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना हैं. इन मुद्दों के साथ हम दोनों देश मिलकर साथ काम करते हैं ताकि न केवल बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को अच्छा जीवन मिल सके.
पीएम शेख हसीना ने आगे कहा कि भारत और बांग्लादेश हमेशा से एक अच्छा दोस्त रहें हैं. मैं बांग्लादेश और भारत के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा करती हूं. जब हमारा देश आजाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारी मदद की थी. उस दौरान किए गए भारत की इस मदद का मैं शुक्रिया अदा करती हूं.
ये भी पढ़ें- आबकारी विभाग से जुड़े फर्जीवाड़े मामले में बिचौलियों के ठिकानों पर ED की रेड
बापू को पुष्पांजलि
बता दें कि मंगलवार सुबह पीएम शेख हसीना ने राजघाट पर पहुंच कर बापू को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद दोनों शीर्ष नेताओं के बीच मंगलवार को अलग से बैठक होगी. साथ ही शेख हसीना भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने वाली हैं.
दोनों देश के आपसी समझौते पर बात
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नरेंन्द्र मोदी के बीच समग्र संबंधों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार को नई ऊचाईयां देने के लिए दोनों नेता व्यापक बात करेंगे. जिसके बाद दोनों देश की रक्षा, व्यापार और नदी- जल बंटवारे सहित रेलवे ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत सात क्षेत्रों में समझौते पर हस्ताक्षर होगें. पीएम शेख हसीना को नई दिल्ली पहुंचने पर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने बांग्लादेश की पीएम का स्वागत किया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.