Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Delhi में सोमवार से 50 % क्षमता के साथ खुलेंगे बार, इन पर अभी भी जारी रहेगी पाबंदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के साथ ही अब ढील भी शुरू हो गई है. दिल्ली में सोमवार से बार खोलने की भी अनुमति दे दी गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 20 June 2021

 देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर धीमी होने के बाद लगातार अनलॉक की ओर बढ़ रही है. इस बीच, दिल्ली के डीडीएमए ने सोमवार से दिल्ली में सार्वजनिक पार्क, उद्यान, गोल्फ क्लब, बार और आउटडोर योग गतिविधियों की अनुमति दे दी है. इसके अलावा डीडीएमए ने आज अपने एक आदेश में कहा कि इन जगहों पर कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी.

{{img_contest_box_1}}

इतना ही नहीं, फिलहाल दिल्ली में एक जोन में एक दिन में सिर्फ एक साप्ताहिक बाजार लगेगा. जबकि रिहायशी इलाकों की सभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. इसके अलावा सभी बाजारों और मॉल में दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही है. वहीं, 50 फीसदी बैठने की क्षमता वाले रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. इसके अलावा अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार भी खोले जा सकेंगे. आपको बता दें कि बार के खुलने का समय भी तय कर दिया गया है और यह दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेगा. रेस्तरां और बार मालिकों को COVID सुरक्षा उपायों और सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों और विनियमों का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं, मेट्रो अब भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी. साथ ही सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो, रिक्शा, टैक्सी, कैब में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कम यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.

शादियों पर जारी रहेगी रोक 

दिल्ली में सार्वजनिक महलों, बैंक्वेट हॉल या मैरिज गार्ड्स में शादी करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. हालांकि कोर्ट मैरिज या शादी घर पर ही की जा सकती है. इस दौरान सिर्फ 20 मेहमान ही शिरकत कर सकेंगे. इसके अलावा अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को ही जाने की इजाजत होगी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.

दिल्ली में यहां रहेगा प्रतिबंध

>> सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

>> किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

>> इसके अलावा स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम पूरी तरह बंद रहेगा.

>> इतना ही नहीं दिल्ली में स्पा और जिम भी पूरी तरह बंद रहेंगे.

>> सिनेमा हॉल, थिएटर और मनोरंजन पार्क पर भी रोक जारी रहेगी.

>> ये सभी 28 जून को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.

{{read_more}}

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.