स्वच्छता के मामले में नंबर वन बना इंदौर, एमी के इन शहरों ने भी जीता खिताब

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वच्छता के मामले में आज के दिन 342 शहरों को सम्मानित किया है. ये कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ.

  • 794
  • 0

मध्य प्रदेश के इंदौर ने 5वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीत लिया है. दिल्ली में आयोजि हुए समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब तक मिला है. इतना ही नहीं 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवॉर्ड भी इंदौर नगर निगम को मिला है. ये पुरस्कार पहली बार  इंदौर को मिला है. इसका मतलब ये की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर को इस बार 3 खिताब मिले हैं. इस समारोह में सफाई मित्र इंदिराबाई आदिवाल को भी सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल इंदौर ने पहला पुरस्कार हासिल किया है. पहला पुरस्कार हासिल करना तो प्रशंसनीय काम है, लेकिन इस खिताब को लगातार 5वीं बार जीतना इंदौर के लिए बड़ी बात है. 10 लाख आबादी वाले शहरों में इंदौर पहले नंबर पर रहा है. भोपाल सातवें, ग्वालियर 15वें और जबलपुर 20वें नंबर पर मौजूद है. इसके अलावा 1 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों में मध्यप्रदेश के 25 शहरों के नाम शामिल हैं. 50 हजार से एक लाख आबादी वालों में 26 शहरों के नाम शामिल हैं. 25 हजार आबादी वाले शहरों में 26 शहरों के नाम सिम्मिलित हैं.

इंदौर के कलेक्टर ने बांधे तारीफ के पुल

इन सबसे पहले इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के ट्वीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ही अग्रिम शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि इंदौर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग, नगर निगम की पूरी टीम की मेहनत और नागरिकों के अनुशासन को देखते हुए पूरा शहर आश्वस्त है कि इंदौर को दोबारा पांचवी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल हुआ है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT