पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान, वाट्सएप के जरिए दर्ज होंगी शिकायतें

सीएम की कमान संभालने के बाद भगवंत मान ने आज एक बड़ा ऐलान लिया है. शहीदी दिवस पर वह एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे. इस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत उन्हें भेज सकता है.

  • 815
  • 0

पंजाब सरकार ने आज एक अहम फैसला लिया है. सीएम की कमान संभालने के बाद भगवंत मान ने आज एक बड़ा ऐलान लिया है. शहीदी दिवस पर वह एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे. इस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत उन्हें भेज सकता है.

यह भी पढ़ें:

प्रोटेम स्पीकर ने विधायकों को शपथ दिलाई

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की कमान संभाल ली है. आपको बता दें कि, आज विधानसभा का सत्र भी शुरू हो गया है इसमें प्रोटेम स्पीकर ने विधायकों को शपथ दिलाई. वहीं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. किसी भी काम के लिए रिश्वत न दें. मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, पंजाब के लोगों ने वोट देकर जिम्मेदारी निभा दी है. अब आगे की जिम्मेदारी मेरी है.

यह भी पढ़ें:

एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी

मिली जानकारी के अनुसार, मान  का यह मानना है की इस हेल्पलाइन से पंजाब के लोगों को उनकी रोजाना की जिंदगी में बहुत सहूलियत मिलेगी. मैं एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करने का ऐलान कर रहा हूं. यह हेल्पलाइन नंबर 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर जारी होगी. नंबर उनका पर्सनल वाट्सएप नंबर होगा. अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो या ऑडियो रिकार्डिंग कर इस वाट्सएप नंबर पर भेजा जा सकता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT