बिहार में परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. आज परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, साथ ही टॉपर लिस्ट की घोषणा तीन दिन पहले कर दी गई है. अनुमान है की हर बार से इस बार का रिजल्ट अच्छा आएगा.
इस बार कैसा होगा रिजल्ट ?
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक हुई थी. 5 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था. बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र सोमवार से इंटरनेट पर रिजल्ट को लेकर अपडेट खंगाल रहे थे. सोमवार और मंगलवार को रिजल्ट जारी होने की अफवाहों ने भी उन्हें काफी परेशान किया. अब आखिरकार यह कन्फर्म हो गया है कि रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे जारी होंगे. नतीजे अपना रोल नंबर व रोड डालकर देखे जा सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट अन्य वर्षों की तुलना में अच्छा आने की संभावना है. पूर्वी चंपारण के 25 केंद्रों की परीक्षा रद्द होने के कारण इन केंद्रों की परीक्षा दोबारा 24 मार्च को आयोजित की गई थी. इसी कारण परिणाम में विलंब हुआ है.
टॉपर का चयन
बिहार बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन तीन दिन पहले पूरा कर लिया था. टॉपर्स वेरिफिकेशन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को बुलाया गया था. पिछले बार टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल था. यह एक रिकॉर्ड था. इस बार भी मेरिट लिस्ट पर नजरें रहेंगी.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट से अपनी मार्कशीट की सॉफ्टकॉपी डाउनलोड कर लेंगे. लेकिन उन्हें मार्कशीट व मैट्रिक सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी स्कूल से ही मिलेगी. रिजल्ट के बाद जल्द ही बिहार बोर्ड स्कूलों को उनके छात्रों की मार्कशीट व सर्टिफिकेट भेज देगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.