Story Content
बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से एक बेहद बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. बुधवार की सुबह पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन के घर में भयंकर आग लग गई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. जैसे ही आग लगी तो मंत्री आवास में अफरातफरी सी मच गई है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक दमकल की कई गाड़ियां मंत्री के आवास पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गई है.
बुधवार के दिन घटी इस घटना में मंत्री के घर से सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग इतनी तेजी से लगी की जल्द ही सारे आवास से बाहर सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. इस भयानक घटना के वक्त मंत्री संतोष सुमन तक अपने आवास पर मौजूद थे जो आग लगने के बाद बदहवास होकर बाहर निकले.




Comments
Add a Comment:
No comments available.