Story Content
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है, पार्टी ने बीते शनिवार को ही अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि, इसी दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके तुरंत बाद ही जेपी नड्डा का इस्तीफा राज्यसभा के सभापति ने स्वीकार कर लिया। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भी जेपी नड्डा का गुजरात के राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल बचा हुआ है।
बाकी है गुजरात का कार्यकाल
बता दें कि, जेपी नड्डा 20 फरवरी को गुजरात से राज्यसभा का सदस्य चुने गए थे। हालांकि, इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे इस तरह से हिमाचल प्रदेश में अभी उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है, वहीं गुजरात मे सांसद बने रहेंगे। नियम के मुताबिक देखा जाए तो अगर कोई सदस्य एक जगह से सांसद रहते हुए किसी अन्य जगह से भी चुनाव जीतता है, तो उसे 14 दिन के भीतर पुराने सीट को छोड़ना होता है।
संभालेंगे पार्टी के अध्यक्ष का पद
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया था। वहीं, पार्टी ने इस अधिवेशन में कार्यकाल खत्म होने के कगार पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मौजूदा कार्यकाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इतना ही नहीं पार्टी ने अभी तक संशोधन का ब्योरा नहीं बताया है, सूत्रों के मुताबिक, भावी अध्यक्षों की नियुक्ति को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.