Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Patna Rally: वो दिन दूर नहीं जब सभी मिलकर कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..., पटना बीजेपी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

Patna Opposition Rally: बीजेपी ने पटना कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को देवदास बताते हुए पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी के तुलना शाहरुख खान की हीट मूवी देवदास से की गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 June 2023

Patna News: आज 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों को महाबैठक होने जा रही है. इस बैठक में तमाम राजनीतिक दिग्गज बिहार सीएम के आवास पर पहुंच रहे हैं. इस मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए मंत्रणा की जाएगी और एक सिंगल प्वाइंट पर एजेंडे पर सहमति बनाने की कोशिश होगी. इस मीटिंग से पहले पटना पोस्टरों से पट चुका है. सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए हैं. 

बीजेपी ने पोस्टर में राहुल गांधी को बताया देवदास 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर सबका ध्यान खिंच रहा है. दरअसल बीजेपी ने पटना कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को देवदास बताते हुए पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी के तुलना शाहरुख खान की हीट मूवी देवदास से की गई है. बीजेपी ने इस पोस्टर के माध्यम से राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाईफ देवदास बताया गया है. 

क्या लिखा है पोस्ट में

पोस्टर में सबसे उपर शाहरुख खान की फोटो लगाई गई है और बगल में शाहरुख के द्वारा बोला गया डॉयलाग लिखा गया है तो वहीं नीचे राहुल गांधी की दाढ़ी वाली फोटो लगाई गई है. फोटो के सामने लिखा गया है, ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा कि बिहार छोड़ दो...अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो....स्टैलिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो....वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो.

अमित शाह ने मीटिंग को बताया  फोटो सेशन 

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता की मीटिंग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.