Exit Polls 2023: त्रिपुरा और नगालैंड में BJP की बल्ले बल्ले, मेघालय में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर रही

विभिन्न एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा फायदा दिख रहा है और त्रिपुरा व नगालैंड में सरकार बनने की संभावना है, जबकि मेघालय में पेंच फंसता दिख रहा है.

  • 306
  • 0

नॉर्थ-ईस्ट राज्य मेघालय और नगालैंड में भी सोमवार (27 फरवरी) को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. मेघालय और नगालैंड की कुल 60-60 सीटों में से 59-59 सीटों पर मतदान हुआ. नगालैंड में 82.42 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया, जबकि मेघालय में 76.57 फीसदी वोट डाले गए. इससे पहले त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे और 87.6 परसेंट वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. तीनों राज्यों के नतीजों का ऐलान 2 मार्च को होगा. विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा की वापसी तय मानी जा रही है, जबकि नगालैंड में भी भाजपा और NDPP के गठबंधन के दोबारा सत्ता हासिल करने की उम्मीद है. लेकिन मेघालय में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिखाई दे रही है. 

नगालैंड में BJP गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट

नगालैंड में वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार भी नगालैंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDPP के गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं.

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, नागालैंड में सतारूढ़ भाजपा और NDPP गठबंधन के 38-48 सीटें जीतने का अनुमान है, वहीं NPF 3-8 सीटों और कांग्रेस 1-2 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है.

जी न्यूज और मैट्रीज के अनुसार, भाजपा-NDPP का सत्तारूढ़ गठबंधन 35-43 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

टाइम्स नाउ-ETG रिसर्च के सर्वे के मुताबिक भी भाजपा-NDPP गठबंधन 39 से 49 सीटें जीतते हुए दिख रहा है, जबकि NPF 4-8 सीटें जीत सकती है.

त्रिपुरा में भाजपा सरकार की वापसी तय 

एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन और लेफ्ट गठबंधन के वोट शेयर में ज़्यादा अंतर नहीं है. 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, त्रिपुरा में भाजपा को 36 से 45 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि टिपरा मोथा पार्टी के 9 से 16 सीटें जीतने की उम्मीद है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां मिलकर 6-11 सीटें जीत सकती हैं.

टाइम्स नाउ-ETD रिसर्च ने भाजपा के बहुमत से कम 21-27 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. 

जी न्यूज-मैट्रीज के अनुसार, भाजपा के 29-36 सीटें जीतने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के 13-21 सीटें जीतने की उम्मीद है.

मेघालय में कड़ी टक्कर 

एग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिखाई दे रही है. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए ऐसा ही रुझान दिखा रहे हैं.

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) 18 से 24 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जबकि कांग्रेस को 6-12 सीटें और भाजपा को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

जी न्यूज के मुताबिक, कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली NPP 21-26 सीटें और भाजपा 6-11 सीटें जीत सकती है.

टाइम्स नाउ ने NPP को 18-26 सीटें, भाजपा को 3-6 सीटें और कांग्रेस को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT