Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हिमाचल में स्टील प्लांट में धमाका, 9 कामगार घायल, 5 की हालत नाजुक

कामगारों ने भट्टी में स्क्रैप डाला, जिसके बाद अचानक से कुछ कैमिकल कामगारों के ऊपर गिर गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 08 September 2021

टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत पड़ते बेला बाथड़ी गांव स्थित एक स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह भट्टी में तकनीकी खराबी आने के कारण वहां ब्लास्ट हो गया है. हादसे में भट्टी के आसपास काम कर रहे करीब 9 कामगार घायल हो गए है. इनमें से 5 लोगो की हालत नाजुक है जिसके चलते उन्हें पंजाब के लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया हैं जबकि 4 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी.



घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ हरोली मनोज कौंडल भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कामगारों ने भट्टी में स्क्रैप डाला जिसके बाद अचानक से कुछ केमिकल कामगारों के ऊपर ही गिर गया.



जिला के एडमिशन एसपी परवीन धीमान का कहना है कि टाहलीवाल के बेला बाथड़ी स्थित एक औद्योगिक प्लांट में हादसा होने का मामला सामने आया है. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे उच्च स्वास्थ संस्थानों में रेफर कर दिया गया है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.