Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हिमाचल में बड़ा हादसा, भू-स्खलन के बाद पुल टूटा, दिल्ली-NCR के 9 पर्यटकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ी से लगातार चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 25 July 2021

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ी से लगातार चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. रविवार को इसी के चलते एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक थे जो दिल्ली-NCR से आए थे.


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे बचाव करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर मांगा गया है, जिसके जल्द पहुंचने का आश्वासन दिया गया है. इस मौके पर किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा भी मौजूद हैं. मौके पर चीख-पुकार मच गई। बटसेरी के लोग पुलिस के साथ बचाव में जुटे हैं. भूस्खलन के कारण बसपा नदी पर गांव के लिए बना पुल टूट गया है, जिससे गांव दुनिया से कट गया है. मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ से गिरने वाली चट्टानों सहित भूस्खलन से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.



वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 505 काजा-सामदो के अंतर्गत आने वाले काजा के लारा नाले में शनिवार आधी रात को बादल फट गया. भारी बारिश के बाद बादल फटने से नाले में पानी भर गया. हालांकि बादल फटने से कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे 50 से अधिक वाहन भी यहां सड़क के दोनों ओर फंस गए हैं. सड़क बहाल होने के बाद ही ये सभी वाहन लारा नाला से गुजर सकेंगे. बादल फटने की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम ने सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया. मशीनरी लगाकर सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.