Story Content
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ी से लगातार चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. रविवार को इसी के चलते एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक थे जो दिल्ली-NCR से आए थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे बचाव करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर मांगा गया है, जिसके जल्द पहुंचने का आश्वासन दिया गया है. इस मौके पर किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा भी मौजूद हैं. मौके पर चीख-पुकार मच गई। बटसेरी के लोग पुलिस के साथ बचाव में जुटे हैं. भूस्खलन के कारण बसपा नदी पर गांव के लिए बना पुल टूट गया है, जिससे गांव दुनिया से कट गया है. मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ से गिरने वाली चट्टानों सहित भूस्खलन से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 25, 2021
इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/MqesANNlV0
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 505 काजा-सामदो के अंतर्गत आने वाले काजा के लारा नाले में शनिवार आधी रात को बादल फट गया. भारी बारिश के बाद बादल फटने से नाले में पानी भर गया. हालांकि बादल फटने से कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे 50 से अधिक वाहन भी यहां सड़क के दोनों ओर फंस गए हैं. सड़क बहाल होने के बाद ही ये सभी वाहन लारा नाला से गुजर सकेंगे. बादल फटने की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम ने सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया. मशीनरी लगाकर सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.