ब्रिटेन ने नई वैक्सीन नीति में दी 'कोविशील्ड' को मान्यता

यूके ने भारत में बने कोविशील्ड को एक स्वीकृत वैक्सीन के रूप में स्वीकार कर लिया है.

  • 805
  • 0

कोरोना वायरस की कोविडशील्ड वैक्सीन को मान्यता न देने पर अड़े ब्रिटेन पर भारत का दबाव आखिरकार कारगर हो गया है. दरअसल, यूके ने भारत में बने कोविशील्ड को एक स्वीकृत वैक्सीन के रूप में स्वीकार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि यूके ने इसे लेकर नए ट्रैवल गाइडलाइंस जारी किए हैं, जिसे 4 अक्टूबर से लागू किया जाना है. नई एडवाइजरी में कोविशील्ड का नाम भी जोड़ा गया है. इसमें कहा गया है कि एस्ट्राजेनिका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनिका वैक्सीन, मॉडर्न टाकेडा को टीके के रूप में मंजूरी दी गई है.

हालांकि, यूके सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर कोई भारतीय कोविडशील्ड वैक्सीन लेकर यूके चला जाता है, तो भी उसे क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके पीछे वहां की सरकार ने कारण बताया है कि फिलहाल सर्टिफिकेशन का मामला अटका हुआ है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT