Story Content
पाकिस्तान के खिलाफ भारत पूरी तरह से सख्ती करता हुआ नजर आ रहा है। पानी बंद कर देना और फिर वीजा कैंसिल करने जैसे अहम कदम उठाने के साथ-साथ भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई सारे कदम उठाता हुई दिखाई दे रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के दिन जो आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने सभी नेताओं से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तान के लोगों को जल्द से जल्द हटाए। अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद इस फैसले को लिया गया है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से केंद्र की मोदी सरकार लगातार एक्शन मोड़ में हैं। हमले के बाद भारत ने सबसे पहले कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया। भारत ने औपचारिक पत्र लिखकर समझौता रद्द करने की जानकारी पाक को दी।
1960 में हुआ था सिंधु नदी समझौता
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधावर के दिन सुरक्षा के मामलों को लेकर कैबिनेट कमेटी कै बैठक में बड़े फैसले लिए गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1960 से सिंधु जल समझौता लागु है, सिंधु नदी को पाकिस्तान की लाइफ लाइन माना जाता है। जोकि करीब 21 करोड़ से ज्यादा लोगों की पानी की जरूरतों को पूरा करता है। पाकिस्तान के सभी तरह के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला लिया गया है। शाह ने मुख्यमंत्रियों से लोगों की शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को भी कहा है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अपने आवास पर सिंधु जल संधि को लेकर बैठक भी करेंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.