Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बाल दिवस के खास मौके पर आप बच्चों को कुछ इस तरह दें बधाई संदेश

बाल दिवस के खास मौके पर आप बच्चों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मैसेज और बधाई संदेशों के बारे में यहां.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 14 November 2021

हर साल भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आज जन्मदिन मनाया जाता है. इसे बाल दिवस के तौर पर सभी लोग मानते हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू की मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके जन्मदिन को चिल्ड्रंस डे के तौर पर मनाया जाता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाच नेहरू बुलाया करते थे.

यहीं कारण है कि बच्चे उनके जन्मदिवस को बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया करते हैं. इस दिन स्कूलों में फंक्शन होता है और बच्चों को अलग-अलग तरह के उपहार मिलते हैं, लेकिन आज 14 नवंबर को रविवार का दिन पड़ है. ऐसे में स्कूलों में पहले ही फंक्शन किए जा चुके हैं. ऐसे में इस खास दिन पर आप भी बच्चों की बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ मैसेज के बारे में जिसे आप  बाल दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

1. चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चे

मां-बाप के राज दुलारे

आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन

आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस

Happy Children's Day 2021

2. वो बचपन की अमीरी

न जाने अब कहां खो गई

वो दिन ही कुछ और थे

जब बारिश के पानी में हमारे भी

जहाज चला करते थे

Happy Children's Day 2021

3. जब थे दिन बचपन के,

वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,

गुस्सा तो कभी न था आता

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. बाल दिवस है चाचा का जन्मदिन,

ये है हम सबको प्यारा,

काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,

इनका प्यार है सबसे न्यारा.

Happy Children's Day 2021

5. मैडम आज ना डांटना हमको

आज हम खेले गाएंगे

साल भर हमने किया इंतज़ार

आज हम बाल दिवस मनाएंगे.

Happy Children's Day 2021


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.