मासूम बच्चे बना रहे अपने हाथों से सड़क, वीडियो वायरल के बाद सरकार पर सवाल

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में ओडिशा के बाघमारा गांव भद्रक के बच्चे अपने हाथों से सड़क बनाते हुए नज़र आए.

  • 1539
  • 0

भद्रक जिला जो कि ओडिशा में है, वहां बहुत सारी सड़के ख़राब है. ऐसी ही एक सड़क की मरम्मत वहां के कुछ बच्चे करने में लग रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का पूछना है कि सरकार क्या कर रही है? इस जर्जर सड़क की मरम्मत बच्चे अपने हाथों से कर रहे है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि बच्चों की उम्र 5 -6 साल के बीच है. 

जिला प्रशासन में मची हलचल

लोगो का कहना है कि बच्चे अपनी स्वेच्छा से रोड का काम कर रहे है, लेकिन सच्चाई का पता लगाना अभी बाकी है. बीजू जनता दल(BJD ) की सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है. वीडियो वायरल होने की वजह से जिला प्रशासन में हलचल मच गयी है. 


स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी(local block development officer) मनोज बहरा ने कहा कि बाघमारा गांव के बच्चे अपनी इच्छा से ईंटें और पत्थर उठा कर सडकों की मरम्मत  कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT