Story Content
AaJ ka Mausam: देश के लगभग हर कोने में मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है तो कही बूंदाबांदी ही देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Monsoon Update in India) में मानसून के एंट्री के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है. रविवार को भी कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली थी. लेकिन कल दोपहर में धूप के निकली जिससे लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ा.
8 जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राजधानी में 8 जुलाई तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि तापमान में वृद्धी दर्ज हो सकती है.
हरियाणा में कैसा है मौसम
वहीं, हरियाणा में 4 जुलाई को यानी की कल एक बार फिर मौसम करवट लेगा. इसके बाद 5 से लेकर 7 जुलाई के दौरान राज्य भर में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार 3 व 4 जुलाई को मानसून की सक्रियता राज्य में कम रहेगी. हरियाणा में इस बार मानसून 6 पहले दस्तक दे दिया है. जिसके कारण अधिकतम तापमान एक दिन भी 45 डिग्री के पार नहीं हो पाया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.