CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान, पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

यूपी की योगी सरकार चुनावी मौसम में किसानों पर काफी मेहरबानी दिखा रही है. योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए किसानों पर पराली जलाने के मामले में दर्ज मामला वापस ले लिया है.

  • 1113
  • 0

यूपी की योगी सरकार चुनावी मौसम में किसानों पर काफी मेहरबानी दिखा रही है. योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए किसानों पर पराली जलाने के मामले में दर्ज मामला वापस ले लिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब सरकार ने इन मामलों को वापस ले लिया है.

यूपी सरकार ने पराली जलाने के मामले में किसानों के खिलाफ 868 मुकदमे वापस ले लिए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विकास में किसानों की अहम भूमिका होती है. इसलिए सरकार ने किसानों से पराली जलाने के 868 मामले वापस ले लिए हैं.

योगी ने किया था ऐलान

इसका ऐलान योगी ने पिछले महीने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से बातचीत के दौरान किया था. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुकदमों को वापस लेने के साथ ही किसानों पर लगाया गया जुर्माना भी माफ किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गन्ना मूल्य भुगतान सहित गन्ने के मूल्य में वृद्धि समेत तमाम मुद्दों पर किसानों से बातचीत की. बातचीत के दौरान ही पराली जलाने का मामला दर्ज करने की शिकायत सामने आई, जिस पर मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी मामले वापस लेने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों पर जुर्माना लगाया गया है उन्हें भी माफ किया जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed