Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट में घायल मासूम बच्ची से KGMU अस्पताल में मिले सीएम योगी

संजीव जाीवा को कोर्ट में गोली मारने वाले आरोपित को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 08 June 2023

लखनऊ कोर्ट में बुधवार को हुई गोलीबारी में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव जीवा पर भले ही एक ही आदमी ने गोली चलाई हो लेकिन इस पूरे कांड में एक से ज्यादा शूटर शामिल थे. संजीव जीवा को मारने का इन लोगों ने पूरा प्लान तैयार किया था. जिसके मुताबिक अगर संजीव जीवा कोर्ट से भागता तो दूसरा साथी उस पर फायर करता. 

घायल बच्ची से मिले सीएम योगी 

इस बीच शूटआउट में घायल हुई डेढ़ साल की बच्ची से केजीएमयू में पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से बच्ची को अच्छे इलाज उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि बच्ची के साथ ही उसकी मां भी घायल हुई थी.

पुलिस की हिरासत में आरोपित 

गौरतलब है कि कुख्यात संजीव जीवा की लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जीवा लखनऊ की जेल में बंद था. इस मामले पर एक शूटर को पकड़ा गया था. पकड़ा गया शूटर विजय यादव जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर सर्की गांव का निवासी है. जो माह से लखनऊ में रहकर पाइप लाइन डालने का काम  करता था. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.