Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सीएम योगी ने बताया- सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म और राम मंदिर को राष्ट्रीय मंदिर

श्री राम के भव्य मंदिर को बनाने में अपना योगदान दिया है. भारत की भावनाओं के अनुरूप आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के तौर पर स्थापित हो रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 28 January 2023

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ राजस्थान के जालौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दे दिया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. हम सब अपने स्वार्थों से ऊपर उठ कर राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. हमारा देश सुरक्षित हो. गौ ब्राह्मण की रक्षा हो. हमारे मान बिंदुओं की पुनर्स्थापना हो. इसी काल खंड में अगर हमारे तीर्थ स्थल अपवित्र हुए तो उनकी पुनर्स्थापना के अभियान चले. पीएम मोदी के प्रयास से अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है

श्री राम के भव्य मंदिर को बनाने में अपना योगदान दिया है. भारत की भावनाओं के अनुरूप आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के तौर पर स्थापित हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आपकी एकता जिस तरह से जाति, धर्म और मजहब के भेदभाव को छोड़कर देखने को मिल रही है, सबको इसे दैनिक जीवन में स्वीकार करना होगा. हमारा सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है.

राजस्थान को लेकर कही बड़ी बात 

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि राजस्थान की धरती धर्म-कर्म, शक्ति और भक्ति के एक समन्वय का केंद्र बिंदु है. धर्म के वास्तविक मर्मों को समझने के लिए राजस्थान आना जरूरी है. धर्म के लिए यही समर्पण हमारी पहचान है. हमारे ऊपर धर्म का ऋण हमेशा रहता है. हर शख्स इसी ऋण को चुकाने के लिए कई प्रयास करता है.

सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि देश का 74वां गणतंत्र दिवस हम लोगों ने अभी मनाया है. देश आज आगे बढ़ रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पीएम मोदी ने सारे देशवासियों को अपनी विरासत के प्रति सम्मान का भाव रखने व इसके संरक्षण का संकल्प दिलाया था. 1400 साल बाद फिर से भगवान नीलकंठ मंदिर का जीर्णोद्धार करके इसे भव्य रूप देना ही विरासत के संरक्षण और उसके प्रति सम्मान का उदाहरण है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.