Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया, दी सख्त चेतावनी

सीएम ने कहा, अब राज्य में कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 18 April 2023

अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की हत्या के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर पहली प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा, अब राज्य में कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है.

माफिया किसी को डरा नहीं सकता; सीएम योगी

सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अब माफिया किसी को डरा नहीं सकता है. उन्होंने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है." 

15 अप्रैल को हुई थी अतीक की हत्या 

बता दें कि उमेश पाल की हत्या के आरोपी 4 शूटरो को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिलकर एनकाउंटर कर दिया है. बाकियों की भी तलाश जारी है. वहीं 15 अप्रैल को अतीक और असरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय अतीक और अशरफ को पुलिस चिकित्सा जांच करवाने के लिये अस्पताल लेकर जा रही थी. रात करीब 10 बजे मीडिया से बातचीत के दौरान तीन हमलावरों ने माफिया ब्रदर्स की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.