उत्तर भारत में शीत लहर का कहर जारी, इन राज्यों में रिमझिम बारिश, जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुशवार कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.

  • 1307
  • 0

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुशवार कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली राजस्थान, मध्य प्रदेश हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश पूर्वी राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र तेलंगाना, ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा.

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र 

पश्चिमा उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण कोंकण और गोवा के पास बना हुआ है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 16 से 21 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन वेस्टर्न डिस्टर्बन्स आने का संभावना है. जिसके चलते हिमालय पर छिटपुर बारिश और हिमपात हो सकता है.


मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 17 जनवरी को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी. वहीं पंजाब हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीत लहर जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध कथक कलाकार पंडित बिरजू महाराज का हार्ट अटैक से निधन

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT