MCD रिजल्ट के बाद AAP में शामिल हुए कांग्रेस के पार्षदों की 24 घंटे में पुन: वापसी, मांगी माफी

7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के नतीजे आए थे. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 9 सीटों पर जीत मिली थी. नतीजों आने के बाद 3 पार्षद आम आदमी पार्टी में चले गए थे.

  • 373
  • 0

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी और पार्टी के दो अन्य पार्षदों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. हालांकि वह आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस में वापस आ गए. कांग्रेस में घर वापसी के बाद अली मेहदी ने माफी मांगी. 

तीन पार्षदों ने बदला था पाला 

दरअसल 7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम  के नतीजे आए थे. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी  को 9 सीटों पर जीत मिली थी. नतीजे आने के बाद कांग्रेस के  3 पार्षद आम आदमी पार्टी में चले गए थे. AAP में शामिल होने वाले दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी के साथ ही बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम ने पाला बदल लिया था. 

पार्टी में  वापसी कर मांगी माफी

कांग्रेस के तीनों नेताओं के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद फिर से कांग्रेस में वापसी कर माफी मांगी है. अली मेहदी ने मांफी मांगते हुए कहा कि, मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कार्यकर्ता हूं. मुझसे गलती हुई है उसके लिए माफी मांगता हूं. उसके साथ ही मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और बृजपुरी से नाजिया खातून, जो उनके साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं, वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. 

एमसीडी में मिले  AAP को बहुमत 

बता दे कि दिल्ली के MCD में परिसीमन के बाद 250 सीटे हो गई हैं. नगर निगम के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी 104  वार्डों में जीत हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें ही आईं थी.  तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारो ने कब्जा जमाया है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT