Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Karnataka elections Result: कर्नाटक में कांग्रेस ही किंग, रुझानों में पार्टी को मिल गया बहुमत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की गिनती शुरु हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन के आंकड़ो के मुताबिक, कांग्रेस 118, बीजेपी 73 जेडीएस 25 और अन्य 5 सीट पर आगे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 May 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की गिनती शुरु हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन के आंकड़ो के मुताबिक, कांग्रेस 118, बीजेपी 73 जेडीएस 25 और अन्य 5 सीट पर आगे हैं. कांग्रेस को 43%, भाजपा को 36.3% और जेडीएस को 12.7% वोट मिलते दिख रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. 

प्रियंका गांधी ने की पूजा 

शुरुआती रुझानों में कर्नाटक में बीते 38 सालों का ट्रेंड बदलता नहीं दिख रही है. ट्रेंड के अनुसार एकबार फिर से राज्य में सरकार बदलती दिख रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतों की गणना के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शिमला में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचीं. 

कौन-कौन दिग्गज रेस में पीछे 

कर्नाटक में बीजेपी से कांग्रेस में गए जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से पीछे चल रहे हैं. 

हलियाल से कांग्रेस के आरवी देशपांडे पीछे चल रहे हैं. 

यशवंतपुर से बीजेपी के एसडी सोमशेखर पीछे चल रहे हैं.

कुमारस्वामी अपनी सीट चन्नापटना से पीछे चल रहे हैं. 

कांग्रेस का दावा 130 सीटों को पार करेंगे 

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि, हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे. कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं.

यह अंतिम फैसला नहीं: BJP

बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं. 

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.