भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 1 लाख से भी कम मामले सामने आए. देश में रविवार को 83,876 मामले सामने आए.
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 1 लाख से भी कम मामले सामने आए. देश में रविवार को 83,876 मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान 895 लोगों की जान चली गई. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई.
देश में रविवार को 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. सक्रिय मामले भी घटकर 11,08,938 हो गए हैं. भारत में अब तक 5.02 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.