देश में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 3 लाख के पार मामले

देश में जानलेवा कोरोनावायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. जानिए क्या है कोरोना के ताजा हालात.

  • 842
  • 0

देश में जानलेवा कोरोनावायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के तीन लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 9287 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक सकारात्मकता दर अब 16.41% है. 

एक्टिव केस बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. लाख 87 हजार 693. कल के आंकड़ों के मुताबिक दो लाख 23 हजार 990 लोग ठीक हुए, जिसके बाद 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.


देश में अब तक ओमिक्रॉन के 9287 मामले दर्ज 

देश में अब तक 9 हजार 287 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. अधिक मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है कि कल भारत में कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 35 हजार 180 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 70 करोड़ 93 लाख 56 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT