यूपी में तेजी से पैर पसारता कोरोना, सीएम योगी ने इन जिलों में मास्क अनिवार्य करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने इन सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

  • 797
  • 0

पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली और एनसीआर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी का दावा, सरकार की लापरवाही के कारण हुई 40 लाख भारतीयों की मौत

सीएम योगी ने दिए निर्देश

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनसीआर जिलों (गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाना चाहिए. इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोगों की पहचान कर टीकाकरण किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. लक्षणों वाले लोगों का परीक्षण किया जाना चाहिए. बता दें कि सीएम योगी सोमवार को टीम 9 के साथ प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.


लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

आपको बता दें कि यूपी में पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सीएम योगी पहले ही एनसीआर में आने वाले जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे चुके हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT