Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Covid cases In India: देश में कोरोना की रफ्तार घटी, पिछले 24 घंटे में 656 केस आए सामने

Coronavirus News: कोविड एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना वायरस की संख्या भले ही लगातार घट रही है, लेकिन कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 May 2023

Covid Updates: देश में कोरोना वायरस दम तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अब भारत में कोविड के नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 656 नए केस दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,037 है. वहीं रिकवरी रेट 98.79%है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2100 लोग जंग जीत चुके हैं यानी की ठीक हुए हैं. कोरोना से अब तक 4,44,37,304 लोग ठीक हो चुके हैं.

डेली पॉजिटीव रेट 

बता दें कि, डेली पोजिटिविटी रेट 0.56% है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.07% है. अब तक टोटल कोरोना 220.66 वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 1,010 डोज लगी. गौरतलब है कि, बीते दिन सोमवार को देश में कोविड के 801 मामले सामने आए थे. इलाजरत मरीजों की संख्या 15,515 से घटकर 14,493 हो गई थी. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना वायरस की संख्या भले ही लगातार घट रही है लेकिन कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. स्कूलों, मेट्रो, माल्स और पब्लिक प्लेस में मास्क लगाया जाए. साथ ही भीड़ वही जगहों पर कम जाए

कोविड के लक्षण

बुखार

स्वाद और सुगंध न आना

नाक बंद

सर दर्द

थकान

ड्राई कफ

गला खराब होना

आंख आना (लाल हो जाना)

मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.