Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Covid-19: लगातार बेकाबू हो रहा कोरोना, देश में पहली बार 4 लाख से अधिक केस आए सामने

आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब चार लाख के पहुंच चुका है. जिसमें पिछले 24 घंटों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 01 May 2021

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की सुनामी का खौफनाक मंजर सामने आ गया है. वही आज कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा अब चार लाख के पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई. हालांकि 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में 386,452 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. 

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 56 लाख 84 हजार 406

कुल एक्टिव केस- 32 लाख 68 हजार 710

कुल मौत- 2 लाख 11 हजार 853

कुल टीकाकरण- 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 डोज दी गई

दिल्ली में 16 हजार कोरोना मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन्हीं 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक कुल 11 लाख 49 हजार 333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. वहीं गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 395 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में 62,919 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड के 62,919 नए मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले आए थे वहीं मृतकों की संख्या 771 रही थी. इसी के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 46 लाख 2 हजार 472 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 68,813 रही.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.