Story Content
देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इसमें थोड़ी राहत देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, कल की तुलना में आज कोविड के मामले कम हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले थे. इस समय देश में कोरोना के 16 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़े:प्रसिद्ध कथक कलाकार पंडित बिरजू महाराज का हार्ट अटैक से निधन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले सामने आए और 1,51,740 ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमण दर की बात करें तो दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 प्रतिशत है.
बात करें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की तो भारत में इसके मामले बढ़कर 8,209 हो गए हैं. कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.