Story Content
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखने के बाद अब तीसरी लहर के लक्षण दिखने लगे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के ऊपर देखने को मिल रही है. देश के कई राज्यों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 हजार 83 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 493 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार 576 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 3 लाख 85 हजार 336 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार 15 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 31 हजार 225 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 54,38,46,290 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर 0.07 फीसदी रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,069 है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 50 मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.07 फीसदी रही.




Comments
Add a Comment:
No comments available.