Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UP PET Exam देने जा रहे उम्मीदवार की रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आज 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. आलम ये है कि यूपी के रेलवे स्टेशनों पर स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ा है. रेलवे स्टेशन कैंडिडेट्स से खचा खच भरे हुए हैं

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 October 2022

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आज 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को परीक्षा होनी है. जिसके लिए 37 लाख से अधिक कैंडिडेंट्स ने आवेदन किया है. यूपी सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में ग्रुप सी पोस्ट के होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in जारी हो चुका है.  हालांकि, एग्जाम शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को खासा परेशानियां उठानी पड़ी हैं. एग्जाम सेंटर दूर होने के वजह से कैंडिडेट्स परेशान हैं. आलम ये है कि यूपी के रेलवे स्टेशनों पर स्टूडेट्स का हुजूम उमड़ पड़ा है. रेलवे स्टेशन कैंडिडेट्स से खचा खच भरे हुए हैं. यही हाल ट्रेनों का भी है जिसमें खड़े होने भर की जहग नहीं मिल पा रही है. सामने आ रही फोटो और विडियों में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि, सरसो की बीज भी उपर से गिर जाए तो वह भी जमीन पर नहीं पहुंच पाएगी. स्टेशनों पर कैडिडेटस बेहाल दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स अपना ने दर्द बयां किया है और नाराजगी जाहिर की है. उम्मीदवारों ने इस बात की भी शिकायत की है कि परीक्षा सेंटर दूर होने की वजह से वहां पहुंचना चुनौती पूर्ण हो गया है. 

एग्जाम सेंटर दूर होने से परेशान उम्मीदवार

उम्मीदवारों का कहना है कि UPPET एग्जाम सेंटर बहुत दूर अलॉट किए गए हैं. इस बारे में किसी अधिकारी ने क्यों नहीं सोचा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि जो उम्मीदवार गाजीपुर के रहने वाले हैं, उन्हें इलाहाबाद, तो गोरखपुर के स्टूडेंट्स को मऊ, आजमगढ़ एग्जाम देने जाना है.

वरुण गांधी ने किया ट्वीट 

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि,‘यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते.

स्टेशनों पर भीड़ 

ये 9 सेकंड का कानपुर का विडियो देखिए यूपी के हर बड़े स्टेशन का आज यही हाल है, क्योंकि कल #UPPET  परिक्षा है परिक्षार्थियों से स्टेशन भरे पड़े है पर अफसोस बेरोजगारो ये भीड़ सरकार को नहीं दिखती


उम्मीदवारों ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है




Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.