Story Content
हरियाणा के पानीपत में गुरुवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के चलते बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे के बाद मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने मकान को अपने आगोश में ले लिया मकान के अंदर रह रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, हादसा गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में गुरुवार की सुबह सिलेंडर फटने से हुआ. जिसमें दो बेटी और दो बेटे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई.
दंपति का नाम अब्दुल (42) और अफरोज (40) है. उनकी दो बेटियां रेशमा (20 साल) और इशरत (17 साल) है. दो बेटे अब्दुल (12 साल) और अकफान (10 साल) है. ये यहां किराये के मकान में रहते थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. अधिकारी छत का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए हैं. दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि, मृत परिवार उतर दीनाजपुर बंगाल के रहने वाला था. यह हादसा जय भगवान शर्मा पुत्र हजारी लाल शर्मा का मकान में हुआ है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.