Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

किडनी डोनेट करने वाली बेटी रोहिणी ने दी लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी, कहा- आप लोगों की दुआ चाहिए

लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनके हेल्थ को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ताजा अपडेट दिया है. रोहिणी यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत अभी नासाज बनी हुई है. वह अभी अस्पताल में भर्ती में हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 December 2022

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू यादव इस समय सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती हैं. किडनी के ट्रांसप्लांट के बाद उनके हेल्थ को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ताजा अपडेट दिया है. रोहिणी यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत अभी नासाज बनी हुई है. वह अभी अस्पताल में भर्ती में हैं. बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही पिता लालू यादव को अपनी किडनी डोनेट की हैं. रोहिणी सिंगापुर में पेशे से एक डॉक्टर हैं. 

बेटी रोहिणी ने मांगी दुआ

रोहिणी यादव ने ट्वीट कर लिखा,"आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई, मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई है. बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें." लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में किया गया था. जिसके बाद वो होश में आ गए थे. लालू यादव ने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. 

तेजस्वी ने जारी किया था वीडियो

लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक होने के बाद बेटे तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में दिखाया गया था कि  लालू यादव को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है. साथ ही उन्होंने रोहिणी आचार्य के बारे में जानकारी दी थी कि वो भी ठीक हैं. 

बेटे तेज प्रताप ने की पूजा...समर्थक मांगे दुआ

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू को किसी से मिलने-जुलने पर काफी सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है. तेज प्रताप ने पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर शिव की पूजा की. लालू प्रसाद के समर्थकों ने उनके सफल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पटना में दुआ की. पूजा-पाठ, हवन भी किया गया. सोशल मीडिया के जरिए लोग दुआएं मांगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.