दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में बम धमाका, फोरेंसिक टीम पहुंची

102 रूम नंबर कोर्ट में जो धमाका हुआ, वो लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में हुआ.

  • 643
  • 0

राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नम्बर 102 में धमाका होने से हड़कंप गया है. वहीं, दिल्‍ली पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं. यही नहीं, दिल्‍ली पुलिस ने घटना स्‍थल की घेराबंदी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ रोहिणी कोर्ट में चल रहीं सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई हैं. वहीं, पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

दिल्‍ली के दमकल के मुताबिक, सुबह 10:40 बजे रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट की कॉल मिली. इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. 

लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट

पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है. यह एक तरह का क्रूड बम है. पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली. एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है. राकेश अस्थाना भी रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना हो गए.  

लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में था विस्फोटक


दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 102 रूम नंबर कोर्ट में जो धमाका हुआ, वो लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में हुआ. धमाके के बाद डब्बा फट गया और कोर्ट रूम में उसका पार्ट बिखरा हुआ मिला. इसके अलावा जिस बैग में ब्लास्ट हुआ उसमें कुछ बैटरी और वायर भी था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT