दिल्ली: दिल्ली के AIIMS अस्पताल में लगी थी भयानक आग, दमकल गाड़ियो ने ऐसे किया शानदार काम

दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में बुधवार को देर शाम अचानक भीषण आग लग गई,

  • 1474
  • 0

दिल्ली के AIIMS  हॉस्पिटल में बुधवार को देर शाम अचानक भीषण आग लग गई थी, आग का धुआं और लपटें काफी दूर तक नजर आ रही थी. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को मिली, वह मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां की  मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

 दिल्ली के AIIMS अस्पताल के जिस हिस्से में आग लगी, उस बोर्ड में मरीज मौजूद नहीं थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक,  मिली जानकारी में कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर आग लगी थी.  इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस बने हुए हैं. यहां पर कोई भी ऐसा वार्ड नहीं बना था. जहां पर मरीज एडमिट होता हो. दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना में किसी को नुक्सान होने की कोई सूचना नहीं है.

दमकल विभाग के अनुसार, AIIMS में आग लगने वाली घटना की सूचना देर रात 10:30 बजे मिली, और फ़ौरन 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि थोड़ी मशक्कत के बाद आग  पर काबू पा ल‍िया गया था. आग कैसे लगी इसका फ़िलहाल पता लगाया जा रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT