दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट हो गया. कार में पांच दोस्त सवार थे. सभी पालम गांव के रहने वाले हैं. इनमें से दो की मौत हो गई. घायल हुए तीन में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वे फरीदाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस जा रहे थे.
इलाज के दौरान दोनों की मौत
हादसा धौला कुआं से गुरुग्राम जा रहे रोड पर फ्लाईओवर पर रात में हुआ. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार की स्पीड बहुत तेज थी. कार चलती ट्रक से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि कार में विनोद कुमार, कृष्णा सोलंकी, नितिन, जितेंद्र और कर्ण भारद्वाज थे. इलाज के दौरान विनोद कुमार और कृष्णा सोलंकी की मौत हो गई. कार का मालिक विनोद था.
100 से ऊपर अटकी स्पीडोमीटर की सुई
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि कार के स्पीडोमीटर में जो आखिरी स्पीड आ रही है, उसकी सुई 100 से ऊपर फंसी मिली है. हादसा. हालांकि, यह पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि कार की रफ्तार तेज थी या दुर्घटना का कारण कुछ और था. पुलिस का कहना है कि इनमें से कई बातें सामने आ रही हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.