Story Content
Weather Updates: दिल्ली-NCR में तेज बारिश हो रही है, इससे मौसम सुहाना हो गया है. गर्मी और उमस से भी राहत मिल गई है. आसमान में दिल्ली-फरीदाबाद, नोएडा में घने बादल छाए हुए हैं. हालांकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी अगले दो दिनों तक बारिश संभावना बनी हुई है. लेकिन इसे लेकर दिल्ली-एनसीआर में कोई अलर्ट नहीं है.
आसमान में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में शुक्रवार को यानी की आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षित आद्रता 85 फीसदी दर्ज की गई है. विभाग ने बताया कि राजधानी में दिन में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कुछ हिस्सों में बारिश के आसार भी हैं. आईएमडी की माने तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
हरियाणा और पंजाब में भी जमकर बारिश (Haryana And Punjab Weather News)
वहीं, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है. जिससे पारे में सामान्य से आंशिक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुरुक्षेत्र, पंचकुला और अंबाला सहित अन्य जगहों पर बारिश हुई है. उधर पंजाब में फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, एसबीएस नगर, रुपनगर और लुधियाना में पानी बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात होगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.