बादल फटने से धर्मशाला हुआ तबाह, पुल दुकानें भी ध्वस्त

पर्यटन नगरी धर्मशाला में एक बार फिर बारिश ने कहर बरपा रखा है. यहां से सटे इलाके में बादल फटने लगे हैं. प्रसिद्ध देवता इंद्र नाग के पास खडोटा से दूसरी ओर कटुई पहाड़ियों में बादल फट गया है.

  • 612
  • 0

पर्यटन नगरी धर्मशाला में एक बार फिर बारिश ने कहर बरपा रखा है. यहां से सटे इलाके में बादल फटने लगे हैं. प्रसिद्ध देवता इंद्र नाग के पास खडोटा से दूसरी ओर कटुई पहाड़ियों में बादल फट गया है. यहां के घुरलू नाला में भारी बाढ़ से व्यापक तबाही हुई है. घुरलू नाले पर बना पुल बाढ़ में बह गया है, वहीं आधा दर्जन दुकानें भी इसकी जद में आ गई हैं.

चार दुकानों को नुकसान

इसके अलावा वाहनों और बिजली ट्रांसफार्मर को भी भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि बाढ़ से बहाया गया मलबा पूरे इलाके में फैल गया है. यह भी सामने आया है कि बाढ़ से तीन से चार दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

बारिश से हालात बिगड़े
बादल फटने के बाद जैसे ही घुरलू नाले का जलस्तर बढ़ा तो दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए. पानी इतना अधिक था कि देखते ही देखते बाढ़ का रूप ले लिया और वाहन, ट्रांसफार्मर उसमें समा गए. हालांकि अंतिम सूचना मिलने तक प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हो चुका था. बताया जा रहा है कि बादल फटने से आसपास की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आवाजाही भी प्रभावित हुई है. सामने आए वीडियो में कई बाइकें मलबे में दब चुकी हैं, दुकानों को काफी नुकसान हुआ है. पिछले कई दिनों से हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते देखे जा रहे हैं. मौके पर राहत टीमें मौजूद हैं, लोगों को निकाला भी जा रहा है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण स्थिति सामान्य होने में अभी और समय लग रहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT