Story Content
ही-मैन ऑफ बॉलीवुड धर्मेंद्र का निधन — 89 साल की उम्र में कहा अलविदा!जब सिनेमा का ही-मैन चुप हो गया, तब बॉलीवुड की रूह काँप उठीबॉलीवुड से एक बेहद दुखद ख़बर — हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिंह , जिन्हें लोग प्यार से ही-मैन ऑफ बॉलीवुड कहते थे, अब हमारे बीच नहीं
बीते कुछ दिनों से वो अस्वस्थ थे।
अंतिम समय में उनके परिवार के सदस्य — पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अस्पताल में मौजूद रहे।धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
‘शोले’ के वीरू, ‘धरमवीर’ के राजकुमार, और ‘चुपके चुपके’ के सुकुमार प्रोफेसर — हर किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा है।उनकी मुस्कान और देसी हीरो वाला अंदाज़ उन्हें सबका चहेता बना गया। एक युग का अंत हो गया… बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन पर PM मोदी ने शोक जताया है




Comments
Add a Comment:
No comments available.